राजस्थान में 1 जनवरी से मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर मात्र 450 रूपए में, जानें क्या है प्रोसेस

domestic gas cylinder in Rs. 450 Rajasthan: हाल ही में हुए राजस्थान के विधानसभा चुनाव में चुनावी तमाम सभा में मोदी जी ने मोदी जी की गारंटी के नाम से स्कीम की घोषणा की थी कि यदि राजस्थान में हमारी सरकार पूर्ण बहुमत से आती है तो हम सभी को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देंगे तथा जब से ही चुनाव नतीजे आए हैं तभी से विपक्ष भी आक्रामक था कि मोदी जी कब अपनी गारंटी को पूरा करेंगे और राजस्थान की महिलाओं को मात्र ₹450 में रसोई गैस सिलेंडर की सौगात देंगे.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल ने जब से ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है तभी से वह एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं वह एक से एक बड़े फैसले लेकर सब कुछ चौक रहे हैं जैसे कि वह बहुत ही एक्सपीरियंस नेता हो, आपको बता दें मुख्यमंत्री भजनलाल ने अब घोषणा की है कि 1 जनवरी 2024 से उज्जवला गैस कनेक्शन धारी तथा बीपीएल के सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर मात्र ₹450 में मिलेगा.

domestic gas cylinder in Rs. 450 Rajasthan
domestic gas cylinder in Rs. 450 Rajasthan

क्या KYC करवाना जरुरी है ?

जी हां, यदि आपको सरकार की तरफ से मिलने वाले सभी लाभ प्राप्त करने हैं तो आपको 31 दिसंबर 2023 से पहले पहले अपने गैस सिलेंडर की केवाईसी करवाना बहुत ही अत्यंत आवश्यक है आप गैस सिलेंडर की केवाईसी अपने नजदीकी या अपने डीलर्स जिससे आपने गैस कनेक्शन लिया था वहां से आप अपनी केवाईसी करवा सकते हैं, गैस सिलेंडर केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड तथा गैस का जो पासबुक मिलता है वह जरूरी है वह आप वहां पर जमा करके और आपके फिंगरप्रिंट देकर ऑनलाइन केवाईसी करवा सकते हैं जिससे कि आपको भी राजस्थान में 450 रूपए का गैस सिलेंडर मिलना 1 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा.

कैसे मिलेगा 450 रूपए में गैस सिलेंडर? क्या है प्रोसेस ?

राजस्थान में रसोई गैस सिलेंडर मात्र 450 रुपए में लेने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाना पड़ेगा-

  • राज्य के उज्जवला गैस कनेक्शन धारी तथा चयनित बीपीएल परिवार निर्धारित राशि देकर गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकेंगे
  • राज्य सरकार ₹450 से ऊपर दी गई राशि को परिवार के मुखिया के जन आधार खाते से लिंक बैंक अकाउंट में ऊपर की रकम को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर कर देगी.

रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में घोषणा पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने क्या कहा-

राजस्थान में 450 रुपए में गैस सिलेंडर पर की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के तहत हमने संकल्प पत्र में 450 रुपए में गैस सिलेंडर का वायदा किया था जिसे पूरा करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं | आम ग्रहणी को राहत देने के लिए हम रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना शुरू कर रहे हैं गैस सिलेंडर काम में लेने से जहां गरीब परिवार की महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिलेगी पर्यावरण में सुधार होगा और उनका रसोई खर्च का भार भी काम होगाभजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार

Also Read: Dr. Vivek Bindra Net Worth