Breaking News: राजस्थान में बन सकते है 64 जिले, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Jaipur: राजस्थान में जैसे-जैसे चुनाव का माहौल गर्म आता जा रहा है चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे ही मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत अपनी घोषणाओं में कमी नहीं कर रहे हैं हाल ही में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 17 नए जिले बनाने की घोषणा की थी और स्थानीय जनप्रतिनिधि और जनता के आक्रोश और जनता से प्राप्त फीडबैक से उन्होंने राम लुभाया कमेटी की सिफारिश के आधार पर 14 और नए जिले बनाने की घोषणा बस औपचारिक मात्र रह गई है।

New District Formation Ghoshna by CM Ashok Gehlot
New District Formation Ghoshna by CM Ashok Gehlot

गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 17 नए जिले बनाने की कोशिश घोषणा की थी जब राजस्थान की कुल जिलों की संख्या 50 हो गई थी लेकिन स्थानीय लोग और स्थानीय जन प्रतिनिधि की फीडबैक और जनता के अनुरोध के ऊपर संज्ञान लेकर और राम लुभाया की कमेटी की सिफारिश के आधार पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जल्द ही 14 और नए जिलों की घोषणा करेंगे और फिर राजस्थान में जिलों की संख्या हो जाएगी 64.

हाल ही मे किस थी 17 नए जिले व 3 संभाग बनाने की घोषणा

हाल ही में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की थी अब सूत्रों से पता लगा है कि राम लुभाया कमेटी की सिफारिश के आधार पर तीन और नए संभाग बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जल्द ही कर सकते हैं इसके साथ ही राजस्थान में कुल संभाग की संख्या 13 हो जाएगी.

ये स्थान बन सकते है नए जिले

14 नए जिले जिनकी घोषणा हो सकती है- सुजानगढ़, भिवाड़ी, सूरतगढ़, मालपुरा, फुलेरा- सांभर, भीनमाल, निंबाहेड़ा, लाडनू, देवली, जैतारण -सोजत,

इन जिलों को बनाया जा सकता है संभाग

3 नए संभाग जिनकी घोषणा हो सकती है- अलवर भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ नागौर बाड़मेर