राजस्थान की सीमा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय rajasthan ki seema rashtriye antrrastriy. the limitation of rajasthan state in the context of national and international. GK Notes for the aspirants of various govt exam preparation in rajasthan. राजस्थान की की कुल 5920 km की सीमा है . राजस्था की उल सीमा केवल स्थालिये सीमा है अतः राजस्थान की जलिए सीमा शून्य है.
राजस्थान की भारत के कुल पांच राज्यों के साथ सीमा साझा करता है. तथा राजस्थान के 4 जिले पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी बनाते है.
राजस्थान की सीमा
राज्य की जलीय सीमा – शून्य है अतः राजस्थान की जलीय सीमानही है .
राज्य की स्थलीय सीमा– कुल 5920 KM.
राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई 5920 किमी. है। इसमें से 1070 किमी. अन्तर्राष्ट्री य सीमा है जो पाकिस्तान के साथ लगती
है। और 4850 किमी. अन्तर्राज्यीय है जो भारत के पांच राज्यों –
- पंजाब (89 km)
- उत्तर प्रदेश (877 km)
- गुजरात (1022 km)
- हरियाणा (1262 km)
- मध्यप्रदेश (1600 km.)
राजस्थान की अंतर्राज्य सीमा (rajasthan ki antar rajy seema)
राजस्थान पांच राज्यों के साथ अन्तर्राज्यीय सीमा बनाता है। यह उत्तर में पंजाब, उत्तर-पूर्व में हरियाणा, पूर्व में उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्व में
मध्यप्रदेश एवं दक्षिण में गुजरात के साथ अन्तर्राज्यीय सीमाएं बनाता है।
1. पंजाब(89 कि .मी )
राजस्थान के दो जिलो (श्री गंगानगर व हनुमानगढ़) की सीमा पंजाब से लगती है। तथा पंजाब के दो जिले फाजिल्का व मुक्तसर की सीमा राजस्थान से लगती है। पंजाब के साथ सर्वाधिक सीमा श्री गंगानगर व न्यूनतम सीमा हनुमानगढ़ की लगती है। पंजाब सीमा के नजदीक जिला मुख्यालय श्री गंगानगर तथा दुर जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ हैं। पंजाब सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा जिला श्री गंगानगर व छोटा जिला हनुमानगढ़ है।
2. उत्तरप्रदेश (877 कि .मी .)
राजस्थान के दो जिलों (लों भरतपुर व धौलपुर) की सीमा उत्तरप्रदेश के दो जिलों(लों मथुरा व आगरा) से जगती है। उत्तरप्रदेश के साथ
सर्वाधिक सीमा भरतपुर व न्युनतम धौलपुर कि लगती है।उत्तरप्रदेश की सीमा के नजदीक जिला मुख्यालय भरतपुर व दुर जिला
मुख्यालय धौलपुर है। उत्तरप्रदेश की सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा जिला भरतपुर व छोटा जिला धौलपुर है।
3. गुजरात ( 1022 किमी )
राजस्थान के 6 जिलों (लों बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर, बाड़मेर)की सीमा गुजरात के 6 जिलों (लों कच्छ, बनासकांठा,
साबरकांठा, अरावली, माहीसागर, दाहोद) से लगती है। गुजरात के साथ सर्वाधिक सीमा उदयपुर व न्युनतम सीमा बाड़मेर की लगती
है।तथा सीमा के नजदीक जिला मुख्यालय डुंगरपुर व दुर मुख्यालय बाड़मेर है। गुजरात सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा जिला बाडमेर व छोटा
जिला डूंगरपुर है।
4. हरियाणा (1262 कि .मी .)
राजस्थान के 7 जिलों (लों हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू, सीकर , जयपुर, अलवर, भरतपुर) की सीमा हरियाणा के 7 जिलों(लों सिरसा,
फतेहबाद, हिसार, भिवाणी, महेन्द्रगढ़, रेवाडी, मेवात) से लगती है। हरियाणा के साथ सर्वाधिक सीमा हनुमानगढ़ व न्युनतम सीमा
जयपुर की लगती है।तथा सीमा के नजदीक जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ व दुर मुख्यालय जयपुर का हैं। हरियाणा सीमा पर
क्षेत्रफल में बड़ा जिला चुरू व छोटा जिला झुंझुनू है। मेवात(नुह) नवनिर्मित जिला है। जो राजस्थान के अलवर जिले को छुता है।
5. मध्य प्रदेश (1600 km)
राजस्थान के 10 जिलों (लों धौलपुर, करौली, सवाई-माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा)
की सीमा मध्यप्रदेश के 10 जिलों(लों झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, निमच, अगरमालवा, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, श्यौपुर, मुरैना) की
सीमा से लगती है। मध्यप्रदेश के साथ सर्वाधिक सीमा झालावाड़ व न्यूनतम भीलवाड़ा की लगती है। तथा सीमा के नजदीक मुख्यालय
धौलपुर व दुर जिला मुख्यालय भीलवाड़ा है। मध्यप्रदेश की सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा जिला भीलवाड़ा व छोटा जिला धौलपुर है।
महवपूर्ण जानकारी Important Facts :-
- राजस्थान से सबसे लंबी अन्तर्राज्यीय सीमा मध्य प्रदेश(1600 किमी.) बनाता है।
- जबकि सबसे छोटी अन्तर्राज्यीय सीमा पंजाब(89 किमी.) बनाता है।
- राजस्थान के झालावाड़ जिले की अन्तर्राज्यीय सीमा सबसे लंबी है जो मध्यप्रदेश के साथ लगती है। तथा
- बाड़मेर जिला सबसे छोटी अन्तर्राज्यीय सीमा बनाता है जो गुजरात से मिलती है।
राजस्थान के परिधिय जिले – 25
(गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू, सीकर , जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर,
बीकानेर।)
राजस्थान के अन्तर्राज्जीय सीमा वाले जिले – 23(गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू, सीकर , जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर,
करौली, सवाई-माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर, बाड़मेर।)
राजस्थान के केवल अन्तर्राज्जीय सीमा वाले जिले – 21
(हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू, सीकर , जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई-माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा,
चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर)
अन्तर्वर्ती जिले
- 8 हैं जो किसी अन्य राज्य/राष्ट्र के साथ कोई सीमा नहीं बनाते – पाली, जोधपुर, नागौर, अजमेर, दौसा, टोंकटों , बूंदी,
- राजसमन्द।
- पाली जिले की सीमा सर्वाधिक 8 जिलों से मिलती है – अजमेर, राजसमन्द, सिरोही, उदयपुर, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर व नागौर।
- राजस्थान के 2 ऐसे जिले है जिनकी अन्तर्राज्जीय एवं अन्तराष्ट्रीय सीमा है- गंगानगर(पाकिस्तान + पंजाब), बाड़मेर(पाकिस्तान+ गुजरात)
राजस्थान के 4 जिले ऐसे है जिनकी सीमा दो – दो राज्यों से लगती है-
- हनुमानगढ़:- पंजाब + हरियाणा
- भरतपुर:- हरियाणा + उतरप्रदेश
- धौलपुर:- उतरप्रदेश + मध्यप्रदेश
- बांसवाड़ा:- मध्यप्रेदश + गुजरात
राजस्थान की अन्तराष्ट्रीय सीमा International Boarder of Rajasthan
रेडक्लिफ रेखा
Radcliffe रेखा एक कृत्रिम रेखा है। रेडक्लिफ रेखा भारत और पाकिस्तान के मध्य स्थित है। इसके संस्थापक सर सिरिल एम रेडक्लिफ को माना जाता है। इसकी स्थापना 14/15 अगस्त, 1947 को की गयी। इसकी भारत के साथ कुल सीमा 3310 कि.मी. है। रेडक्लिफ रेखा पर भारत के चार राज्य स्थित है-
- जम्मू-कश्मीर(1216 कि.मी.)
- पंजाब(547 कि.मी.)
- राजस्थान(1070 कि.मी.)
- गुजरात(512 कि.मी.)
- रेडक्लिफ रेखा के साथ सर्वाधिक सीमा- राजस्थान(1070 कि.मी.)
- रेडक्लिफ रेखा के साथ सबसे कम सीमा- गुजरात(512 कि.मी.)
- Radcliffe रेखा के सर्वाधिक नजदीक राजधानी मुख्यालय- श्री नगर
- रेडक्लिफ रेखा के सर्वाधिक दुर राजधानी मुख्यालय- जयपुर
- Radcliffe रेखा पर क्षेत्र में बड़ा राज्य- राजस्थान
- रेडक्लिफ रेखा पर क्षेत्र में सबसे छोटा राज्य- पंजाब
- Radcliffe रेखा के साथ राजस्थान की कुल सीमा 1070 कि.मी. है। जो
- राजस्थान के चार जिलों से लगती है-
- श्री गंगानगर- 210 कि.मी.
- बीकानेर- 168 कि.मी.
- जैसलमेर- 464 कि.मी.
- बाड़मेर- 228 कि.मी.
Radcliffe रेखा राज्य में उत्तर में गंगानगर के हिंदुमल कोट से लेकर दक्षिण में बाड़मेर के बाखासर गाँव तक विस्तृत है।
रेडक्लिफ रेखा पर पाकिस्तान के 9 जिले पंजाब प्रान्त का बहावलपुर, बहावलनगर व रहीमयार खान तथा सिंध प्रान्त के
घोटकी, सुक्कुर, खेरपुर, संघर, उमरकोट व थारपाकर राजस्थान से सीमा बनाते हैं।
- राजस्थान के साथ सर्वाधिक सीमा- बहावलपुर
- राजस्थान के साथ न्युनतम सीमा- खैरपुर
- पाकिस्तान के दो राज्य(प्रांत) राजस्थान से छुते हैं।
- पंजाब प्रांत
- सिंध प्रांत
Latest Post
- मोदी सरकार की घोषणा, अब सभी को मिलेगा 500 रूपए में गैस सिलेंडर, जाने कैसे लें लाभ
- Army Military Nursing Service (MNS) Recruitment 2023
- DSSSB Advt 4/2023 WO, PO, PWO Recruitment
- SSC CGL Final Result 2023, Cutoff, Merit list
- Math Formula Chart in Hindi pdf गणित के सम्पूर्ण सूत्र
- Nirali Publication Books PDF free download
- Best General Knowledge Quiz
- HPSC HCS Recruitment 2024, Online form, Syllabus
- Bihar Police SI Admit Card 2023 for Prelims Exam, Direct Link