Success Story: 14 की उम्र में पिता को खोया, 24 की उम्र में बने करोड़पति

Success story: कहते है ना कि मेहनत और लगन हो तो किसी भी सपने को आसान करना मुश्किल नहीं है, आज इस सफलता की कहानी में बात करेंगे ऐसे युवा entrepreneur की नाम है “सर्वेश पंचोली”

सर्वेश पंचोली मध्यप्रदेश के इंदोर के रहने वाले है,उनकी कंपनी डिजिहेक अब रूस, इंग्लैंड, चीन समेत दुनियाभर के देशों में कलाईंट को हैन्डल करती है।

sarvesh-pancholi-success-story
sarvesh-pancholi-success-story

सर्वेश पंचोली ने कैसे हासिल किया ये सब कुछ

आपको बता दें सर्वेश पंचोली की कैंसर के कारण मृत्यु हो गई जब वे मात्र 14 वर्ष के थे, उसके बाद 18 साल की उम्र में ही उनको पढ़ाई छोड़नी पड़ी, लेकिन इतने संघर्ष के बाद भी सर्वेश ने हार नहीं मानी और 2016 से वह online डेवलपमेंट के कोर्स करने लग गया और छोटे छोटे काम भी फ्रीलैन्स की तरह।

2016 में सर्वेश ने अपनी कंपनी डिजिहेक की शुरुआत की और 2022 तक कंपनी का सालाना टर्नओवर 1 करोड़ रुपए हो गया, अब वह 26 की उम्र में भारत, England, और रूस समेत अन्य देशों की की companies के लिए काम कर रहे है।

अभी 3 कंपनियों का संचालन कर रहे है सर्वेश

अभी सर्वेश तीन कंपनियों का संचालन कर रहे है- डिजिहेक में वे डिजिटल मीडिया मार्केटिंग व प्रमोशन पर काम करते है।

वहीं Gate Wao home मे वे होम डैकॉर के प्रोडक्ट सेल करते है, और एक अन्य वेबसाईट सिन्धी मिलन है जो की एक मैट्रमोनीअल वेबसाईट है।

डिजिटल मीडिया में बन सकता है फ्यूचर बस बिजनेस की समझ होनी चाहिए

सर्वेश कहते है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में डिजिटल मीडिया प्लाटफॉर्म्स पर बहुत अच्छा पैसा बना सकते है बस एक अच्छी stategy और समझ होनी चाहिए।

कॉमेंट में बताए आपको आज की यह success story कैसी लगी।

Note: यदि इस Success स्टोरी से संबंधित किसी भी व्यक्ति/संस्था को कोई आपत्ति है तो कृपया हमे संपर्क करे।- E-mail- rrbexampdf@gmail.com