Maldives: क्या है मालदीव विवाद ? क्यों छिड़ी है बहस?

LIVE UPDATES: हाल ही में मालदीप और लक्षद्वीप यानी भारत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोगों में बहस छिड़ी है इस बात की की क्या मसला है भारत और मालदीव का आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि मालदीव और भारत का क्या विवाद है और क्यों यह विवाद अभी सुर्खियों में है.

आपको बता दे हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्यदीप की यात्रा की तथा लोगों को लक्षद्वीप में टूरिज्म बढ़ाने के लिए और यहां पर घूमने की सलाह दी तथा सोशल मीडिया पर बहुत सारे फोटोस भी शेयर किया इस पर भारतीय लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और लोगों को मालदीव की बजाय भारत के लक्षद्वीप में घूमने की सलाह दी आपको बता दें कि भारत से मालदीव में बहुत सारे पर्यटक प्रतिवर्ष घूमने के लिए जाते हैं तथा इस सोशल मीडिया के ट्रेड से मालदीव में जाने वाले पर्यटकों की संख्या जाएगी बातें कम होती या नहीं होती लेकिन वहां के एक मंत्री के बयान से यह मसला और भी ज्यादा छिड़ गया.

मालदीव के मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए दिए आपतिजनक बयान

आपको बता दें जैसे ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को लक्षद्वीप में टूरिज्म बढ़ाने तथा घूमने की सलाह दी उसके साथ ही भारत में लक्षद्वीप और मालदीव ट्रेंड करने लगा उसके बाद मालदीव के एक मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी जी पर बहुत ही आपत्तिजनक बयान दिया और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया उसके बाद राष्ट्रपति ने उनको टोका और बताया कि भारत हमारा बहुत ही अच्छा पड़ोसी और साथ देने वाला देश है इसके बारे में हमें ऐसा नहीं बोलना चाहिए.उन्होंने कहा मंत्री मरियम शिउना ने हमारे सहयोगी देश के नेता के खिलाफ भयावह भाषा का इस्तेमाल किया है, जबकि यह देश मालदीव की समृद्धि और सुरक्षा के लिए बेहद अहम है।’

Maldives vs India Controvercy

अभी कैसे हैं भारत और मालदीव के रिश्ते

भारत मालदीव का बहुत ही पुराना सहयोगी रहा है लेकिन हाल ही में हुए नवंबर 2023 में चुनाव में मालदीव में मोहम्मद मुइज्जु की सरकार बनी तथा उन्होंने भारत से रिश्ते में कड़वाहट लाई क्योंकि वह चीनी समर्थक माने जाते हैं तथा उन्होंने साथ ही का की हम भारतीय आर्मी को यहां से तुरंत हटाएंगे तथा भारत और मालदीव के रिश्तो में फिलहाल कड़वाहट है देखी जा रही है.