Success Story: शादी के बाद पति ने पढ़ाया, और बन गई ISRO में साइंटिस्ट

Success Story: शादी के बाद पति का साथ, और बन गई ISRO में साइंटिस्ट जी हाँ एक और जहां पूरे उत्तर भारत में एक जंग छिड़ी हुई है कि जियसे उत्तर प्रदेश में एक SDM पत्नी ने अपने पति को धोखा दिया, जबकि सभी औरतें एक जैसी नहीं होती है।

वहीं दूसरी और हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के दामोह जिले की रहने वाली अर्शी नाज़ की जिनके पति ने साथ दिया और वो सफल हो गई और ISRO में वैज्ञानिक बन गई, इससे दामोह का और मध्यप्रदेश का अर्शी नाज़ ने नाम रोशन किया है आगे हम जानते है इनके परिवार के बारे में ।

Arshi Naaz Success Story
Arshi Naaz Success Story

Table of Contents

Family Background of Arshi Naaz

आपको बता दें अर्शी नाज़ के परिवार में ये तीन बहन और एक भाई है, अर्शी नाज़ दूसरे नंबर की है, आपको बता दें जब अर्शी नाज़ 10 वीं क्लास में थी तो उनके पिता का देहांत हो गया था, तथा उसके बाद इनकी माँ ने ही इनका पालन पोषण किया। मां खुर्शीद बेगम ने जैसे तैसे नौकरी करके अपने बच्चों को बेहतरीन परवरिश दी, अब्बा शेख़ अंजुम कुरैशी के इस दुनिया से जाने के बाद खुर्शीद बेगम ने अपने बच्चों को पाला।

अर्शी नाज़ ससुराल

Arshi Naaz की शादी डॉ. अशद उल्लाह कुरेशी जो पेशे से टेक्निकल ऑफिसर हैं। एनआईटी कुरूक्षेत्र में रिसर्च आर्थर है के साथ हुई, शादी के बाद डॉ कुरेशी ने अर्शी नाज़ को एडमिशन एम. टेक में कराया और अर्शी ने भी ऑनर्स से डिग्री पूरी की। आपको बता दें अर्शी नाज़ ने नेट JRF की परीक्षा भी पास की।

अर्शी के परिवार में उनके जीजा सौरभ नायक और उनकी बड़ी बहिन शिफा नाज़ ने भी अर्शी का भरपूर साथ दिया।

सिद्धार्थ ने इस सक्सेस स्टोरी को अपने सोशल मीडिया पर share किया । जिसको लेकर उनका उद्देश्य है कि लोगों को अपने घरों की बेटियों, बहुओं का साथ देना चाहिए।

ऐसी ही सफलता की कहानियाँ पढ़ने के लिए फॉलो करें

google news