UPSC Prelims के पेपर को लेकर अभ्यर्थियों में रोष आयोग ने बदला पैटर्न, मचा हंगामा

New Delhi: हाल ही में हुए UPSC Prelims 2023 को लेकर यूपीएससी की परीक्षा देने वाले छात्रों में रोष है, उन्होंने कहा की आयोग ने पहले कभी ऐसा पेपर नहीं बनाया था जैसा आबकी बार बनाया है ऐसा लगता है सम्पूर्ण पैटर्न ही बदल दिया है।

यूपीएससी prelims परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स बताते है कि इस बार Civil Services Aptitude Test(CSAT) में Syllabus के बाहर से प्रश्न पूछे है।

लगभग से स्टूडेंट्स ने बताया की इस बार मैथ्स और जनरल स्टडीस से प्रश्न हैरान करने करने वाले थे तो इस बार Prelims की कट ऑफ काम जा सकती है।

UPSC Prelims 2023 paper pattern Reaction of Students
UPSC Prelims 2023 paper pattern Reaction of Students

100 से लगभग आधे प्रश्नों का पैटर्न अलग

अभ्यर्थियों से जब हमने बात की तो पता चला की 100 में से लगभग 50% प्रश्न ऐसे थे जो ऐसे लग रहे थे की आउट ऑफ syllabus प्रश्न है। जबकि पहले हुए CSAT के पेपर मे 2-4 प्रश्न ऐसे आते थे तो अभ्यर्थियों को ज्यादा परेशानी नहीं होती थी।

आबकी बार CSAT में advance लेवल की मैथ

2023 में हुए UPSC Prelims में गणित विषय में अड्वान्स मठ से भी प्रश्न पूछे गए जो कि Syllabus का भाग नहीं थे, जबकि syllabus के अनुसार 10 वीं लेवल की सरल मैथ आती थी।

UPSC Answer Key भी समय पर जारी नहीं करता

अभ्यर्थियों ने बताया की UPSC 2022 का फाइनल रिजल्ट या चुका है, लेकिन अभी तक Answer key जारी नहीं हुई है इससे अभ्यर्थियों मे भारी रोष है।

Also Read: Shankar IAS environment pdf in hindi 9th Edition