Success Story: खेमाराम मेघवाल की, ट्रक से सीमेंट ढो रहे थे, तभी खबर मिली REET परीक्षा पास हो गई

Success story: Khemaram Meghwal की, जैसा की ज्ञान है मई महीने मे रीट के परिणाम आना शुरू हो गए थे, सबसे पहले लेवल 1 का रिजल्ट आया, जिसमे कुल पद 21000 थे, उसके बाद विषय वार रीट लेवल 2 के परिणाम हुए जिसमे कुल पद 27000 थे।

Success Story: खेमाराम मेघवाल
Success Story: खेमाराम मेघवाल

अब बात करते है खेमाराम मेघवाल की जिनसे सभी को सीख लेनी चाहिए, उनकी इस सक्सेस स्टोरी को पड़कर हर कोई अचंभित रह जाए।

मूल रूप से धौलपुर के छोटे से गाँव के रहने वाले खेमाराम मेघवाल, एक दिहाड़ी मजदूर है, और उन्होंने रीट लेवल 2 गणित विज्ञान की परीक्षा उन्होंने स्व अध्ययन से की, उन्होंने किसी कोचिंग का सहारा नाही लिया, यह एक मोटवैशन जो अपने आप को कोसते है कि हमे अच्छी कोचिंग नाही मिली किसी ने सही कहा है ” मेहनत अगर सही दिशा मे की जाए तो पेपर को घुटने टेकने ही पड़ते है”

जब सीमेंट की बोरियाँ ढो रहे थे, तभी पता चला REET परीक्षा पास कर ली

जब खेमाराम मेघवाल सीमेंट की बोरियाँ ट्रक से खाली कर रहे थे उसी समय रीट लेवल 2 गणित विज्ञान का रिजल्ट आया और खेमराम को पता चल की उसने यह परीक्षा पास कर ली है।

धौलपुर पुलिस के आधिकारिक twitter अकाउंट से एक ट्वीट किया गया ” “आख़िर मेहनत कभी बेकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।” परिस्थितियां कितनी भी विकट क्यों न हो लेकिन हमें उम्मीद नहीं छोडनी चाहिए| जब रीट लेवल-2 गणित विज्ञान का परिणाम आया और रेखाराम मेघवाल का चयन हुआ तब वह तपती धूप में सीमेंट का ट्रक खाली कर रहा थे”